टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज कैरेबियन में वनडे सीरीज के लिए आराम दिए जाने के बाद वेस्टइंडीज से स्वदेश वापस आ गए हैं. ईएसपीएन क्रिकइंफो ने ये जानकारी दी है. सिराज मोहम्मद शमी की गैरमौजूदगी में भारतीय पेस अटैक की अगुवाई कर रहे थे. सिराज ने वेस्टइंडीज के खिलाफ श्रृंखला के दोनों टेस्ट खेले और त्रिनिदाद में दूसरे टेस्ट में पांच विकेट भी हासिल किए. खबर आ रही है कि ये फैसला कथित तौर पर गेंदबाज पर काम के बोझ को ध्यान में रखते हुए लिया गया है.
रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि सिराज के रिप्लेसमेंट पर फैसला अभी नहीं लिया गया है. गुरुवार को होने वाले पहले वनडे के साथ, भारत के पास अब पेस अटैक में जयदेव उनादकट, उमरान मलिक, शार्दुल ठाकुर और अनकैप्ड मुकेश कुमार हैं.
वेस्टइंडीज के खिलाफ शतक जड़ने का रोहित शर्मा को हुआ फायदा, टॉप 10 में जगह बनाने के करीब विराट कोहली