भारत और वेस्टइंडीज के बीच वनडे सीरीज का दूसरा मैच बारबाडोस में खेला जाना है. इस मैच में बारिश की वजह से फैन्स को निराशा हाथ लग सकती है. मौसम विभाग ने बताया है कि मैच के दौरान ज्यादातर काले बादल छाए रहेंगे और बारिश की 50 प्रतिशत संभावना है.
ENG vs AUS: स्टुअर्ट ब्रॉड के माइंड गेम में फंसे लाबुशेन, बिना गेंद छुए कर दिया आउट
यह मैच स्थानीय समयानुसार सुबह साढ़े नौ बजे शुरू होने वाला है और सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक बारिश होने की संभावना है. साथ ही शाम 4 बजे से शाम 6 बजे तक भी बारिश होने की संभावना है. लगातार बारिश की वजह से इस मैच में ओवरों में कटौती की जा सकती है.