आजकल टीम इंडिया वेस्टइंडीज में है और आगामी सीरीज से पहले अच्छा समय बिता रही है. कप्तान रोहित शर्मा भी कैरिबियाई जमीं पर पहुंच चुके है और उनकी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.
दरअसल इन तस्वीरों में रोहित बिना बीयर्ड के नजर आ रहे हैं. उन्होंने क्लीन शेव लुक अपनाया है जिसे देख फैंस हैरान हैं. इन तस्वीरों में वे उम्र से छोटे नजर आ रहे हैं.
इससे पहले जनवरी 2022 में उन्होंने बीयर्ड ट्रिम किया था जब वह चोट की वजह से बाहर चल रहे थे.
रोहित शर्मा ने करीब 4 साल बाद क्लीन शेव किया है. इससे पहले वह 2019 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ क्लीन शेव लुक में मैदान में उतरे थे जब उन्होंने दोहरा शतक ठोंका था.
उम्मीद रहेगी कि इस बार भी कुछ ऐसा हो.
IND vs WI: वेस्टइंडीज पहुंची टीम इंडिया, खिलाड़ियों ने जमकर उठाया वॉलीबॉल का लुत्फ