WI vs IND: 2 टेस्ट, 3 वनडे और 5 टी20 मैचों की सीरीज खेलने के लिए टीम इंडिया वेस्टइंडीज के दौरे पर है. सीरीज की शुरुआत से पहले भारतीय टीम के खिलाड़ियों ने विंडीज के दिग्गज खिलाड़ी सर गैरी सोबर्स से मुलाकात की है.
बीसीसीआई ने एक वीडियो पोस्ट किया जिसमें टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा के अलावा विराट कोहली, शुभमन गिल समेत तमाम भारतीय क्रिकेटर सोबर्स से बातचीत करते और हाथ मिलाते नजर आ रहे हैं. सोबर्स के साथ उनकी पत्नी भी मौजूद थीं.
भारतीय क्रिकेट टीम की सेलेक्शन कमिटी के अध्यक्ष चुने गए अजीत अगरकर, BCCI ने किया ऐलान
बता दें कि गैरी सोबर्स ने वेस्टइंडीज के लिए 93 टेस्ट मैचों में 57.78 की औसत से 8032 रन बनाए हैं. सोबर्स के नाम टेस्ट क्रिकेट में 26 शतक भी दर्ज हैं.