भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और युवा यशस्वी जायसवाल ने डोमिनिका में वेस्टइंडीज के कमजोर गेंदबाजी आक्रमण की जमकर खबर ली. दोनों ने गुरुवार को पहले विकेट के लिए 229 रनों की साझेदारी की, जो अब एशिया के बाहर भारत की सबसे बड़ी साझेदारी है.
यशस्वी जायसवाल ने बल्ले से मचाया कोहराम, डेब्यू मैच में शतक जड़ सुनहरे अक्षरों में दर्ज कराया नाम
उन्होंने इस मामले में चेतन चौहान और सुनील गावस्कर के बनाए 213 रनों के पिछले रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया है. भारतीय क्रिकेट इतिहास में यह पहला उदाहरण है जब टीम ने बिना विकेट खोए पहली पारी में बढ़त ले ली है.
यह ऐतिहासिक साझेदारी अब वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट में पहले विकेट के लिए भारत की बेस्ट साझेदारी है, जिसने 2002 के मुंबई टेस्ट में वीरेंद्र सहवाग और संजय बांगड़ द्वारा बनाए गए 201 रनों के पिछले रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया है.