West Indies vs India, 2nd Test: भारी बारिश के कारण भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा टेस्ट ड्रा पर समाप्त हुआ और भारत ने 1-0 से सीरीज पर कब्जा कर लिया. ये टीम इंडिया की वेस्टइंडीज के खिलाफ लगातार 9वीं सीरीज़ जीत है.
मालूम हो कि बारिश से प्रभावित इस टेस्ट मैच में चौथे दिन की समाप्ति तक वेस्टइंडीज ने अपनी दूसरी पारी में 2 विकेट के नुकसान पर 76 रन का स्कोर बना लिया था और उसे अंतिम दिन जीत के लिए 289 रनों की जरूरत थी.
IND vs WI: रोहित की सेना ने रचा इतिहास, श्रीलंका का 22 साल पुराना वर्ल्ड रिकॉर्ड टूटा
वहीं टीम इंडिया को जीत के लिए 8 विकेट की दरकार थी. बहरहाल 5वें दिन एक भी ओवर ना फेंका जा सका और टीम इंडिया ने सीरीज पर कब्जा कर लिया. मोहम्मद सिराज को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.