भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने युवा यशस्वी जायसवाल संग मिलकर वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट के दौरान खास लिस्ट में जगह बना ली है. दोनों बल्लेबाजों ने जैसे ही गुरुवार को शतकीय साझेदारी पूरी की, वैसे ही उनका नाम बडे़-बडे़ दिग्गजों के साथ जुड़ गया.
रोहित और यशस्वी की जोड़ी अब लगातार मैचों में शतकीय साझेदारी करने वाली छठी भारतीय जोड़ी बन गई है. भारत के लिए सबसे ज्यादा लगातार शतकीय साझेदारी करने का रिकॉर्ड वीरेंद्र सहवाग और मुरली विजय के नाम है, जिन्होंने तीन बार यह कारनामा किया है.
इसके अलावा रोहित-यशस्वी की जोड़ी विदेशी सरजमीं पर सबसे ज्यादा बार शतकीय साझेदारी करने वाली चौथी भारतीय जोड़ी बन गई है. इस दौरान रोहित ने 80 जबकि यशस्वी ने 57 रनों की पारी खेली.