2015 में अपना टी20 डेब्यू करने के बाद से ही संजू सैमसन को टीम इंडिया में एंट्री के लिए हर बार लंबा इंतजार करना पड़ा है.
विकेटकीपर-बल्लेबाज ने इस बारे में खुलकर बात की और कहा कि एक भारतीय क्रिकेटर होना चुनौतीपूर्ण है.
वेस्टइंडीज के खिलाफ एकदिवसीय सीरीज के समापन के बाद सैमसन ने मेजबान प्रसारक को बताया, 'मैंने पिछले 8-9 वर्षों से घरेलू क्रिकेट खेला है और भारत के लिए यहां-वहां खेला है. इसलिए इससे आपको अलग-अलग नंबर पर खेलने की थोड़ी समझ मिलती है. आपको मिलने वाले ओवरों की संख्या का ध्यान रखना होगा और यह बैटिंग पोजीशन के बारे में नहीं है, इसलिए आपको उसी के अनुसार तैयारी करनी होगी.'
28 वर्षीय खिलाड़ी दूसरे वनडे में भले ही सस्ते में आउट हो गए लेकिन अंतिम वनडे में उन्होंने शानदार अर्धशतक जमाया.
सैमसन ने कहा, 'मिडिल ऑर्डर में कुछ समय बिताना, कुछ रन बनाना और अपने देश के लिए योगदान देना वाकई बहुत अच्छा लगता है.'
IND vs WI : एकतरफा मुकाबले में भारत ने वेस्टइंडीज को दी शिकस्त, 2-1 से जीती सीरीज