स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज से पहले टीम इंडिया की वनडे टीम से रिलीज कर दिया गया है. बीसीसीआई ने ट्वीट कर जानकारी दी कि दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने टखने में दर्द की शिकायत की और एहतियात के तौर पर बीसीसीआई की मेडिकल टीम ने उन्हें आराम की सलाह दी है.
सिराज मोहम्मद शमी की गैरमौजूदगी में भारतीय पेस अटैक की अगुवाई कर रहे थे. सिराज ने वेस्टइंडीज के खिलाफ श्रृंखला के दोनों टेस्ट खेले और त्रिनिदाद में दूसरे टेस्ट में पांच विकेट भी हासिल किए.
बता दें कि अभी तक सिराज के रिप्लेसमेंट पर फैसला नहीं लिया गया है.
IND vs WI : विदेशी जमीं पर कोहली के लंबे समय से चले आ रहे सूखे पर बोले कप्तान Rohit, देखें वीडियो