इस साल होने वाले क्रिकेट वर्ल्ड कप में खेलने की उम्मीद कर रहे सूर्यकुमार यादव एक बार फिर फेल रहे. उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे वनडे में 25 गेंदों पर 24 रन बनाए. टी-20 फॉर्मेट में दुनिया के नंबर वन बल्लेबाज सूर्यकुमार वनडे इंटरनेशनल में लगातार फ्लॉप हुए हैं.
Ashes 2023: सही नाम की जर्सी पहनना भूले इंग्लैंड के क्रिकेटर्स! वजह जानकर आप भी करेंगे सलाम
वह अब तक 25 वनडे मैचों की 23.80 की मामूली औसत से सिर्फ 476 रन ही बना सके हैं. इस दौरान उनके बल्ले से दो फिफ्टी निकली. आलम यह है कि वह पिछली 17 पारियों में एक भी अर्धशतक नहीं लगा पाए हैं.
उन्होंने वनडे में अपनी आखिरी फिफ्टी फरवरी 2022 में वेस्टइंडीज के खिलाफ लगाई थी. उनकी यह फॉर्म अगर सही नहीं हुई तो उनका वर्ल्ड कप में खेलने का सपना सिर्फ सपना बनकर रह सकता है.