West Indies vs India, 3rd T20I: भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले गए तीसरे टी20 मुकाबले को टीम इंडिया ने 7 विकेट से जीत लिया है. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 159 रन बनाए थे.
वेस्टइंडीज के लिए ब्रेंडन किंग ने 42 वहीं रोवमन पॉवेल ने 19 गेंदों पर 40 रन बनाए. टीम इंडिया के कुलदीप यादव सबसे सफल गेंदबाज रहे जिन्होंने 4 ओवर में 28 रन देकर 3 विकेट झटके. 160 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया ने 17.5 ओवर में 7 विकेट शेष रहते लक्ष्य को हासिल कर लिया.
टीम इंडिया को मिली इस जीत के हीरो सूर्यकुमार यादव रहे जिन्होंने 44 गेंदों पर 83 रनों की तूफानी पारी खेली. सूर्यकुमार यादव ने अपने इस प्रदर्शन से एक बार फिर साबित कर दिया कि वो क्यों टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में नंबर 1 बल्लेबाज हैं. सूर्यकुमार यादव को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.
IND vs WI: कुलदीप यादव ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बने
सूर्यकुमार यादव के अलावा तिलक वर्मा ने नाबाद 49 रन बनाए. इस जीत के साथ ही 5 मैचों की टी20 सीरीज 2-1 पर आ गई है. चौथा टी20 शनिवार को खेला जाएगा.