टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के बाद त्रिनिदाद से बारबाडोस की यात्रा व्यवस्था पर नाराजगी जाहिर की है. उन्होंने रिक्वेस्ट किया है कि उनके आगे की जर्नी के लिए रात की कोई उड़ान बुक न की जाए.
इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक, टीम को त्रिनिदाद से रात 11 बजे उड़ान भरनी थी. हालांकि, देरी के कारण फ्लाइट ने सुबह 3 बजे उड़ान भरी और वे सुबह 5 बजे तक अपने मंजिल पर पहुंचे.
खिलाड़ियों को हो रही असुविधा के कारण भारतीय टीम मैनेजमेंट ने देर रात की फ्लाइट्स के बजाय सुबह की उड़ानों का सुझाव देते हुए उनके अगले डेस्केटिनेशन के लिए बेहतर योजना बनाने को कहा है. बीसीसीआई ने इस अनुरोध के लिए मंजूरी दे दी है और अब आगे के कार्यक्रम में बदलाव लाने पर काम कर रहा है.
वेस्टइंडीज के खिलाफ सेलेक्टर्स पर भड़के गावस्कर, पूछा- रोहित-विराट के शतकों से टीम को क्या फायदा