West Indies vs India, 2nd Test: टीम इंडिया ने रविवार को वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरी पारी के दौरान एक बड़ा टेस्ट रिकॉर्ड तोड़ दिया है. भारत ने दूसरी पारी में जोरदार प्रदर्शन करते हुए केवल 12.2 ओवरों में ही 100 रन के आंकड़े को छू लिया था.
टीम इंडिया टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में अब सबसे तेज 100 रन बनाने वाली टीम बन गई हैं. ऐसा करते ही रोहित की टीम ने श्रीलंका के रिकॉर्ड को ध्वस्त किया है जिसने साल 2001 में बांग्लादेश के खिलाफ 13.2 ओवरों में ये उपलब्धि हासिल की थी.
Rohit Sharma ने रचा इतिहास, तोड़ा महेला जयवर्धने का वर्ल्ड रिकॉर्ड
बता दें कि दूसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन का खेल समाप्त होने तक वेस्टइंडीज टीम ने 2 विकेट के नुकसान पर 76 रन बना लिए हैं. वेस्टइंडीज टीम को टेस्ट मैच जीतने के लिए अभी भी 289 रनों की दरकार है.