वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट और वनडे सीरीज जीतने के बाद टीम इंडिया की नजरें अब टी-20 सीरीज पर हैं. टीम अभी क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट पर ध्यान केंद्रित कर रही है, जिसकी शुरुआत गुरुवार से हो रही है. वेस्टइंडीज की टीम बेशक टेस्ट सीरीज आसानी से हार गई, लेकिन टीम को टी-20 फॉर्मेट में हल्के में आंकना भारतीय टीम की सबसे बड़ी भूल होगी.
IND vs WI : 'Kohli की दी हुई सलाह आई काम', अर्धशतक जड़ने के बाद Hardik ने दिया पूर्व कप्तान को श्रेय
टीम में तेजतर्रार निकोलस पूरन की वापसी हो चुकी है जो कि मेजर क्रिकेट लीम में 137 रनों की धुआंधार पारी खेलकर लौटे हैं. हालांकि टीम इंडिया का वेस्टइंडीज में रिकॉर्ड अच्छा है, जहां टीम पिछले 4 में से सिर्फ एक मैच हारी है.
ऑवरऑल टीम वेस्टइंडीज से 25 में से सिर्फ सात मैच हारी है. भारत के पास यह भी एडवांटेज है कि टीम ब्रायन लारा स्टेडियम में हुए एकमात्र मैच में वेस्टइंडीज को हराने में सफल रही थी.
कब और कहां होगा मैच-
भारत वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 सीरीज का पहला मैच 3 अगस्त को भारतीय समयानुसार रात 8 बजे से खेला जाएगा.
कहां देख सकते हैं लाइव स्ट्रीमिंग डिटेल्स-
भारत-वेस्टइंडीज के बीच टी-20 सीरीज की लाइव स्ट्रीमिंग फैन कोड और जियो सिनेमा पर उपलब्ध होगी. इसके अलावा हिंदी और अंग्रेजी में डीडी स्पोर्ट्स पर भी सीधा प्रसारण भी किया जाएगा.
पहले मैच के लिए भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन- यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (उप-कप्तान), इशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (कप्तान), संजू सैमसन, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, आवेश खान, अर्शदीप सिंह.
पहले मैच के लिए वेस्टइंडीज की संभावित प्लेइंग इलेवन- जॉनसन चार्ल्स, काइल मेयर्स (उप-कप्तान), शाई होप, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), रोवमैन पॉवेल (कप्तान), शिमरोन हेटमायर, जेसन होल्डर, रोमारियो शेफर्ड, अकील होसेन, ओबेड मैककॉय, अल्जारी जोसेफ.