West Indies vs India: आख़िरकार टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली का टेस्ट क्रिकेट में शतक ना लगा पाने का सूखा ख़त्म हो गया. कोहली ने अपने 500वें इंटरनेशनल मैच में शानदार शतक जड़ा, जो लगभग 5 सालों में उनका पहला विदेशी टेस्ट शतक है.
वेस्टइंडीज के खिलाफ अपना खाता खोलने के लिए उन्हें 21 गेंदें लगीं, लेकिन इसके बाद कोहली ने पीछे मुड़कर नहीं देखा और 76वां इंटरनेशनल शतक लगाकर ही दम लिया. कोहली ने शानदार ढंग से अपनी पारी को संवारा था.
कोहली ना केवल चौके छक्कों पर निर्भर रहे बल्कि सिंगल-डबल लेकर भी उन्होंने विपक्षी टीम पर दबाव बनाया. कोहली ने इस पारी के दमपर इस कहावत को साबित कर दिया कि फॉर्म टेंपरेरी होती है, लेकिन क्लास पर्मानेंट होता है.
Kohli की बल्लेबाजी के फैन हैं वेस्टइंडीज के विकेटकीपर बल्लेबाज Joshua Da Silva, खुद किया खुलासा
इस असाधारण पारी के दौरान कोहली क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में 5वें स्थान पर पहुंच गए हैं. विराट अब सचिन तेंदुलकर के 100 शतकों के महान रिकॉर्ड से केवल 24 शतक दूर हैं. वर्ल्डकप और एशिया कप को देखते हुए फैंस को उम्मीद होगी कि किंग कोहली का पर्पल पैच जारी रहे.