वेस्टइंडीज के खिलाफ पांच मैचों की टी-20 सीरीज में टीम इंडिया का आगाज हार के साथ हुआ है. ब्रायन लारा स्टेडियम में खेले गए इस रोमांचक मैच में मेजबान वेस्टइंडीज ने भारत को चार रनों से मात दी.
वेस्टइंडीज के कप्तान रोवमैन पॉवेल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. उनकी टीम ने 20 ओवर में छह विकेट पर 149 रन बनाए. टीम के लिए पॉवेल ने 48 जबकि निकोलस पूरन ने 41 रनों का योगदान दिया.
रियान पराग ने आलोचकों को दिया करारा जवाब, कहा- मैं किसी भी चीज को हल्के में नहीं लेता
भारत की ओर से अर्शदीप सिंह और युजवेंद्र चहल ने दो-दो विकेट झटके. 150 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत खराब रही. टीम की तरफ से डेब्यूटेंट तिलक वर्मा ने सर्वाधिक 39 रन बनाए.
उनके अलावा सूर्यकुमार यादव ने 21 जबकि कप्तान हार्दिक पांड्या ने 19 रनों की पारी खेली. वेस्टइंडीज की ओर से ओवेड मैकाय, जेसन होल्डर और रोमारियो शेफर्ड को दो-दो विकेट हासिल हुए.