West Indies vs India: टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जयसवाल खुद को भाग्यशाली मानते हैं क्योंकि वो अपने करियर के शुरुआती टाइम में दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली के साथ खेल पा रहे हैं.
मीडिया से मुखातिब होते हुए जयसवाल ने कहा, 'उन्हें बल्लेबाजी करते देखना अद्भुत है. वो एक लीजेंड हैं. मैं उनके साथ खेलने के लिए भाग्यशाली हूं. उनसे सीखने के लिए बहुत सी चीजें हैं, चाहे वो क्रिकेट हो या कुछ और. मैं उनके दिमाग को समझने की कोशिश कर रहा हूं.'
बता दें कि वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में यशस्वी जयसवाल ने शानदार शतक जड़ा था. यशस्वी जयसवाल को उनके शतक के लिए प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया था. वहीं दूसरे टेस्ट मैच में भी यशस्वी जयसवाल ने अपनी शानदार फॉर्म को जारी रखते हुए अर्धशतक जड़ा.
Kohli की बल्लेबाजी के फैन हैं वेस्टइंडीज के विकेटकीपर बल्लेबाज Joshua Da Silva, खुद किया खुलासा
वहीं अगर विराट कोहली की बात करें तो किंग कोहली वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन का खेल खत्म होने तक 87 रन बनाकर नाबाद हैं. विराट अगर 13 रन और बना लेते हैं तो फिर ये इंटरनेशनल क्रिकेट में उनका 76वां शतक होगा.