डेब्यू टेस्ट में ही शतक जड़कर अपना परचम लहराने वाले सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने कहा है कि यह तो बस शुरुआत है और वह अपने करियर को काफी आगे तक ले जाना चाहेंगे. उन्होंने खुलासा किया कि वेस्टइंडीज के खिलाफ शुरुआती टेस्ट से पहले कप्तान रोहित शर्मा के शब्दों ने उन्हें अच्छा प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया.
IND vs WI: रोहित-जायसवाल की जोड़ी ने डोमिनिका में मचाया गदर, चेतन-गावस्कर की जोड़ी को छोड़ा पीछे
यह 21 साल का खिलाड़ी दूसरे दिन की समाप्ति पर 143 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद है जिससे भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ अपनी बढ़त को 162 रन तक पहुंचा दिया. जायसवाल ने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘यह तो सिर्फ मेरे करियर का आगाज है. कोशिश करूंगा कि इसे लंबा लेकर जा सकूं.'
इस युवा बल्लेबाज ने 215 गेंद में अपना शतक पूरा किया और इस दौरान रोहित ने उनका शानदार तरीके से साथ दिया. दोनों ने पहले विकेट के लिए 229 रनों की साझेदारी की.