भारत के युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने गुरुवार को डोमिनिका में वेस्टइंडीज के खिलाफ शतक जड़कर सभी का दिल जीत लिया. इस शानदार पारी के बाद जब वह ड्रेसिंग रूम में पहुंचे तो सभी ने उनका खड़े होकर स्वागत किया.
IND vs WI: रोहित-जायसवाल की जोड़ी ने डोमिनिका में मचाया गदर, चेतन-गावस्कर की जोड़ी को छोड़ा पीछे
<blockquote class="twitter-tweet"><p lang="en" dir="ltr">A special Debut ✨<br>A special century 💯<br>A special reception in the dressing room 🤗<br>A special mention by Yashasvi Jaiswal 👌🏻<br>A special pat on the back at the end of it all 👏🏻<a href="https://twitter.com/hashtag/TeamIndia?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#TeamIndia</a> | <a href="https://twitter.com/hashtag/WIvIND?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#WIvIND</a> | <a href="https://twitter.com/ybj_19?ref_src=twsrc%5Etfw">@ybj_19</a> <a href="https://t.co/yMzLYaJUvR">pic.twitter.com/yMzLYaJUvR</a></p>— BCCI (@BCCI) <a href="https://twitter.com/BCCI/status/1679709808830689281?ref_src=twsrc%5Etfw">July 14, 2023</a></blockquote> <script async src="https://platform.twitter.com/widgets.js" charset="utf-8"></script>
बता दें कि डेब्यू कर रहे जायसवाल और कप्तान रोहित शर्मा के शतक और दोनों के बीच पहले विकेट की रिकॉर्ड साझेदारी से भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले क्रिकेट टेस्ट के दूसरे दिन गुरुवार को स्टंप्स तक पहली पारी में दो विकेट पर 312 रन बनाकर 162 रन की बढ़त के साथ मैच पर अपना दबदबा कायम कर लिया.
दूसरे दिन का खेल खत्म होते समय जायसवाल 143 जबकि विराट कोहली 36 रन बनाकर खेल रहे थे. दोनों ने तीसरे विकेट के लिए अब तक 72 रन की अटूट साझेदारी कर ली है. भारत पूरे दिन 90 ओवर के खेल में सिर्फ 232 रन ही बना सका. जायसवाल ने इससे पहले रोहित के साथ पहले विकेट के लिए 229 रन की साझेदारी की जो भारत की तरफ से एशिया के बाहर पहले विकेट की सबसे बड़ी साझेदारी है.
इस जोड़ी ने चेतन चौहान और सुनील गावस्कर की जोड़ी को पीछे छोड़ा जिन्होंने अगस्त 1979 में इंग्लैंड के खिलाफ द ओवल में पहले विकेट के लिए 213 रन जोड़े थे. जायसवाल ने अपनी पारी में अब तक 350 गेंद का सामना करते हुए 14 चौके जड़े हैं. रोहित की 221 गेंद की पारी में 10 चौके और दो छक्के शामिल रहे. कोहली ने अब तक 96 गेंद की पारी में सिर्फ एक चौका लगाया है.