टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने सभी अटकलों पर विराम लगाते हुए कहा है कि युवा बांए हाथ के बल्लेबाज यशस्वी जयसवाल वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में उनके साथ ओपनिंग करेंगे. रोहित ने कहा कि शुभमन गिल ने खुद ही नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने की इच्छा व्यक्त की है.
मीडिया से मुखातिब होते हुए रोहित शर्मा ने कहा, 'जहां तक बैटिंग ऑर्डर का सवाल है, गिल नंबर 3 पर बल्लेबाजी करेंगे क्योंकि वो खुद उस स्थान पर खेलना चाहते हैं. वो खुद राहुल भाई (कोच द्रविड़) के पास गए और नंबर 3 पर खेलने का अनुरोध किया क्योंकि उन्होंने अपना सारा क्रिकेट नंबर 3 पर खेला है. 3 और 4 नंबर ऐसा स्लॉट है जहां उन्हें लगता है कि वो टीम के लिए अधिक योगदान दे सकते हैं.'
रोहित ने आगे कहा, 'हमारे लिए, ये अच्छी बात है कि हमारे पास ओपनिंग में बाएं-दाएं हाथ का कॉबिंनेशन होगा. उम्मीद है, ये एक दीर्घकालिक समाधान होगा क्योंकि हम टॉप में बाएं हाथ के खिलाड़ी की तलाश में थे. आशा है कि वो उस पोजिशन में खुदको साबित कर पाएंगे.'