भारत के युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने भारतीय क्रिकेट इतिहास में अपना नाम सुनहरे अक्षरों में दर्ज करा लिया है. जायसवाल ने जैसे ही वेस्टइंडीज के खिलाफ अपना शतक पूरा किया, वैसे ही वह घर से बाहर अपने पहले टेस्ट मैच में शतक बनाने वाले पहले भारतीय सलामी बल्लेबाज बन गए.
शुभमन गिल के फैसले पर आकाश चोपड़ा ने जताई हैरानी, बोले- आमतौर पर ऐसा चीजें सुनने में नहीं मिलती
21 साल के जायसवाल ने दूसरे दिन स्टंप्स तक नाबाद 143 के स्कोर के साथ अपने चयन को सही ठहराया. मुंबई के क्रिकेटर ने दूसरे दिन के खेल खत्म होने तक 350 गेंदों का सामना किया, जो टेस्ट डेब्यू की एक पारी में किसी भारतीय द्वारा खेली गई सबसे अधिक बॉल हैं. जायसवाल डेब्यू टेस्ट में शतक लगाने वाले 17वें भारतीय क्रिकेटर हैं और वह इस शतक के साथ ही एक खास लिस्ट में शामिल हो गए हैं.
जायसवाल की तरह ही शिखर धवन और पृथ्वी शॉ ने भी अपने डेब्यू पारी में शतक जड़ा, लेकिन जायसवाल का शतक कठिन परिस्थितियों में आया. 21 साल और 196 दिन की उम्र में जायसवाल पृथ्वी शॉ, अब्बास अली बेग और गुंडप्पा विश्वनाथ के बाद डेब्यू टेस्ट में शतक बनाने वाले चौथे सबसे कम उम्र के भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं.