टीम इंडिया के लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने इस बात पर खुलकर बातचीत की है कि उन्हें कैसा महसूस हो रहा है क्योंकि कुलदीप यादव को वनडे क्रिकेट में उनसे उपर टीम में खिलाया जा रहा है. चहल ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टी20 से पहले कहा, 'टीम कॉबिंनेशन हमारी प्राथमिकता है और ये कोई नई बात नहीं है. सातवें नंबर पर हम आम तौर पर रवींद्र जड़ेजा या अक्षर पटेल को खिलाते हैं. तीन स्पिनर तभी खेल सकते हैं, जब विकेट स्पिनरों के अनुकूल हों.'
चहल ने आगे कहा, 'कुलदीप वास्तव में अच्छी गेंदबाजी कर रहा है, वो शानदार लय में है और यही कारण है कि टीम उसको सपोर्ट कर रही है. मैं नेट्स पर जमकर मेहनत कर रहा हूं ताकि जब भी मुझे मौका मिले मैं उसका फायदा उठा सकूं.'
चहल ने कहा, 'हम प्रोफेशनल क्रिकेटर हैं. मैं दो महीने के बाद खेल रहा था, आखिरी बार मैंने आईपीएल में खेला था. ये सब तैयारी के बारे में है. ये कोई व्यक्तिगत खेल नहीं है, आप यहां अपनी टीम के लिए खेल रहे हैं. ऐसे समय होते हैं जब खिलाड़ियों को दो सीरीज के लिए बाहर बैठना पड़ता है, इसका मतलब ये नहीं है कि वे टीम का हिस्सा नहीं हैं.'
वर्ल्डकप में पाकिस्तान के एक और मैच पर गिर सकती है गाज़, कोलकाता पुलिस ने खड़े किए हाथ!
चहल ने आगे कहा, 'मैं खुश हूं कि मुझे हर दिन टीम की जर्सी पहनने का मौका मिलता है. मैं कोई घर पर नहीं बैठा हूं. मैं टीम के साथ ट्रवेल कर रहा हूं. मैं टीम का हिस्सा हूं. मैं शतरंज का खिलाड़ी रहा हूं जो व्यक्तिगत खेल है, लेकिन क्रिकेट टीम खेल है. इसमें टीम में शामिल 15 खिलाड़ियों में से 11 को ही खेलने का मौका मिलता है.'