खुदकी जगह कुलदीप यादव को प्लेइंग XI में खिलाने पर बोले चहल, दिल खोलकर की बात

Updated : Aug 06, 2023 19:01
|
Editorji News Desk

टीम इंडिया के लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने इस बात पर खुलकर बातचीत की है कि उन्हें कैसा महसूस हो रहा है क्योंकि कुलदीप यादव को वनडे क्रिकेट में उनसे उपर टीम में खिलाया जा रहा है. चहल ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टी20 से पहले कहा, 'टीम कॉबिंनेशन हमारी प्राथमिकता है और ये कोई नई बात नहीं है. सातवें नंबर पर हम आम तौर पर रवींद्र जड़ेजा या अक्षर पटेल को खिलाते हैं. तीन स्पिनर तभी खेल सकते हैं, जब विकेट स्पिनरों के अनुकूल हों.' 

चहल ने आगे कहा, 'कुलदीप वास्तव में अच्छी गेंदबाजी कर रहा है, वो शानदार लय में है और यही कारण है कि टीम उसको सपोर्ट कर रही है. मैं नेट्स पर जमकर मेहनत कर रहा हूं ताकि जब भी मुझे मौका मिले मैं उसका फायदा उठा सकूं.'

चहल ने कहा, 'हम प्रोफेशनल क्रिकेटर हैं. मैं दो महीने के बाद खेल रहा था, आखिरी बार मैंने आईपीएल में खेला था. ये सब तैयारी के बारे में है. ये कोई व्यक्तिगत खेल नहीं है, आप यहां अपनी टीम के लिए खेल रहे हैं. ऐसे समय होते हैं जब खिलाड़ियों को दो सीरीज के लिए बाहर बैठना पड़ता है, इसका मतलब ये नहीं है कि वे टीम का हिस्सा नहीं हैं.'

वर्ल्डकप में पाकिस्तान के एक और मैच पर गिर सकती है गाज़, कोलकाता पुलिस ने खड़े किए हाथ!

चहल ने आगे कहा, 'मैं खुश हूं कि मुझे हर दिन टीम की जर्सी पहनने का मौका मिलता है. मैं कोई घर पर नहीं बैठा हूं. मैं टीम के साथ ट्रवेल कर रहा हूं. मैं टीम का हिस्सा हूं. मैं शतरंज का खिलाड़ी रहा हूं जो व्यक्तिगत खेल है, लेकिन क्रिकेट टीम खेल है.  इसमें टीम में शामिल 15 खिलाड़ियों में से 11 को ही खेलने का मौका मिलता है.'

ind vs wi

Recommended For You

editorji | खेल

क्या जसप्रीत बुमराह भी लेंगे टी-20 इंटरनेशनल से संन्यास? तेज गेंदबाज ने खुद कर दिया क्लियर

editorji | खेल

हार्दिक तुम इसके हकदार हो... खलनायक से नायक तक का सफर, याद रखी जाएगी ऐसी वापसी

editorji | खेल

विराट कोहली ने जसप्रीत बुमराह को बताया दुनिया का आठवां अजूबा, बोले- उन्हें राष्ट्रीय धरोहर घोषित कर दो

editorji | खेल

'15 साल में रोहित को इतना इमोशनल कभी नहीं देखा', विराट ने किया 'हिटमैन' को लेकर बड़ा खुलासा

editorji | भारत

Victory Parade: टीम इंडिया की विक्ट्री परेड के दौरान कई फैंस घायल! ये मंजर आपको हिलाकर रख देगा, Video