जिम्बाब्वे के खिलाफ होने वाले पांच मैचों की टी-20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है. शुभमन गिल को टीम की कमान सौंपी गई है. वहीं, अभिषेक शर्मा और रियान पराग को पहली बार टीम इंडिया का बुलावा आया है.
यशस्वी जायसवाल, रुतुराज गायकवाड़ को भी टीम में रखा गया है. इसके साथ ही तुषार देशपांडे और नीतिश रेड्डी को भी आईपीएल में दमदार प्रदर्शन का इनाम मिला है. ध्रुव जुरैल को भी बतौर विकेटकीपर टीम में जगह मिली है.
क्या विराट कोहली की फॉर्म है चिंता का विषय? बॉलिंग कोच Paras Mhambrey ने दिया जवाब
विराट कोहली, रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह समेत सीनियर प्लेयर्स को इस सीरीज के लिए आराम दिया गया है. टी-20 सीरीज का आगाज 6 जुलाई से होना है, जिसका आखिरी मुकाबला 14 जुलाई को खेला जाना है.
जिम्बाब्वे दौर के लिए टीम इंडिया
शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, रुतुराज गायकवाड़, अभिषेक शर्मा, रिंकू सिंह, संजू सैमसन, ध्रुव जुरैल, नीतिश रेड्डी, रियान पराग, वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, आवेश खान, खलील अहमद, मुकेश कुमार, तुषार देशपांडे.