टीम इंडिया के लिए अच्छी खबर आई है. दरअसल BCCI की चिकित्सा टीम ने केएल राहुल को फिट घोषित कर दिया है. लेकिन इससे भी बड़ी खबर ये है कि अब शिखर धवन की जगह यह सलामी बल्लेबाज जिंबाब्वे के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज में टीम की अगुवाई करेगा.
इस श्रृंखला के लिए पहले कप्तान नियुक्त किये गए शिखर धवन अब उप कप्तान की जिम्मेदारी निभाएंगे.
राहुल हर्निया के ऑपरेशन से उबर रहे थे. उन्हें वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज में खेलना था लेकिन कोविड-19 पॉजिटिव पाए जाने के कारण वह नहीं खेल पाए थे.
राहुल को फिट होने के लिए समय दिया गया था ताकि वह एशिया कप तक पूरी तरह फिट हो जाएं.
राहुल ने किसी को रिप्लेस नहीं किया है और अब स्क्वाड के कुल सदस्यों की संख्या 16 हो गई है. राहुल सभी प्रारूपों में कप्तान रोहित शर्मा के साथ उप कप्तान पद की पहली पसंद है और यह कप्तान के तौर पर राहुल की दूसरी अंतर्राष्ट्रीय सीरीज होगी.
बता दें कि इस श्रृंखला के लिए रोहित शर्मा, विराट कोहली, ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी को विश्राम दिया गया है.