केएल राहुल की अगुवाई वाली टीम इंडिया 18 अगस्त से शुरू होने वाले जिम्बाब्वे के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज से पहले शनिवार को हरारे पहुंची. सीरीज के तीनों मैच हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेले जाएंगे.
केएल राहुल जहां टीम इंडिया में वापसी कर रहे हैं, वहीं राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी के प्रमुख वीवीएस लक्ष्मण इस दौरे के लिए भारत के हेड कोच हैं.
बता दें कि पहले शिखर धवन को इस दौरे पर टीम इंडिया का नेतृत्व करना था, लेकिन राहुल के कप्तान बनाए जाने के बाद अब धवन उपकप्तान की भूमिका निभाएंगे.