IND-W vs AUS-W 2nd T20I: ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम ने भारत को दूसरे टी20 मैच में 6 विकेट से हराकर तीन टी20 मैचों की सीरीज में वापसी करते हुए 1-1 से बराबरी की. मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेले गए इस मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में आठ विकेट के नुकसान पर 130 रन बनाए थे.
टीम इंडिया की तरफ से दीप्ति शर्मा ने सर्वाधिक 30 रनों की पारी खेली. इस लक्ष्य को ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 19 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर ही हासिल कर लिया. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से एलिसा पैरी ने 21 गेंदों में 34 रनों की तेज नाबाद पारी खेलकर भारत से यह मैच छीन लिया. दोनों टीमों के बीच अब सीरीज का तीसरा और निर्णायक मुकाबला 9 जनवरी को इसी मैदान पर खेला जाएगा.
भारत की बल्लेबाजी की बात करें तो टीम इंडिया की शुरुआत काफी खराब रही. टीम की स्टार बल्लेबाज शेफाली वर्मा एक रन बनाकर सस्ते में आउट हो गई. वहीं जेमिमा रोड्रिग्ज 9 गेंद पर 13 रन बनाकर किम गर्थ का शिकार बनी. इन दोनों खिलाड़ी के आउट हो जाने के बाद एनाबेल सदरलैंड ने स्मृति मंधाना को 23 रन और हरमनप्रीत कौर को 6 रन के स्कोर पर पवेलियन भेजा. हालांकि, ऋचा घोष (23) और दीप्ति की पारी की बदौलत भारत इस मैच में 130 रनों का आंकड़ा बनाने में सफल रहा, लेकिन ऑस्ट्रेलिया के सामने जीत दर्ज करने के लिए यह स्कोर थोड़ा कम रह गया.
T20 Squad Announced: अफगानिस्तान के साथ 3 मैचों की सीरीज के लिए T20 टीम का ऐलान, रोहित-विराट की हुई वापसी