भारत की स्टार ऑलराउंडर स्पिनर दीप्ति शर्मा ने इंग्लैंड के खिलाफ वानखेड़े टेस्ट मैच में बल्ले के बाद गेंद से भी शानदार खेल दिखाया है, जहां उन्होंने इंग्लैंड की पहली पारी में पांच विकेट झटके. उनके सामने इंग्लिश बल्लेबाज असहाय नजर आ रहे थे.
T20 World Cup 2024: न्यूयॉर्क में भिड़ सकती हैं भारत-पाकिस्तान की टीमें, जानें इसकी वजह
उनकी इस शानदार गेंदबाजी के दम पर इंग्लैंड की पहली पारी मात्र 136 रनों पर समाप्त हो गई. यहां दीप्ति ने 5.3 ओवर में सिर्फ 7 रन देकर 5 विकेट झटक लिए, जिसमें चार ओवर मेडन भी शामिल थे.
दीप्ति ने इस दौरान महिला टेस्ट पारी में सबसे कम ओवरों में 5 विकेट चटकाने का कारनामा किया. उनकी इस गेंदबाजी के दम पर भारतीय टीम पहली पारी में 292 रनों की विशाल बढ़त हासिल करने में मदद मिली.