IND W vs SA W: गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के बाद स्मृति मंधाना की 90 रन की बेहतरीन बल्लेबाजी के दम पर रविवार को भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने दक्षिण अफ्रीका को छह विकेट से हराकर तीन मैचों की वनडे सीरीज में सूपड़ा साफ किया.
मंधाना लगातार तीसरे मैच में शतक लगाने से चूक गई. हालांकि, उन्होंने 83 गेंद में 11 चौके की मदद से 90 रन की पारी खेलकर एक बार फिर टीम इंडिया की जीत में महत्वपूर्ण योगदान दिया. स्मृति मंधाना के अलावा टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 42 रन की पारी खेली. जबकि शेफाली वर्मा ने 25 और प्रिया पूनिया ने 28 रन बनाए.
भारतीय गेंदबाजों की बॉलिंग के सामने दक्षिण अफ्रीका की टीम पहले बैटिंग करते हुए आठ विकेट पर 215 रन बना सकी. अफ्रीका टीम की तरफ से कप्तान लॉरा वोलवार्ट ने 61 रन की आक्रामक पारी खेली. जबकि उनकी साथी ओपनर खिलाड़ी तैजमिन ब्रिट्स ने 38 रन बनाए. इन दोनों खिलाड़ियों ने पहले विकेट के लिए 102 रन की अच्छी पार्टनरशिप करते हुए टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई.
Video: 'WI नहीं तो टीम इंडिया को मेरा सपोर्ट', सर विव रिचर्ड्स ने भारत के वर्ल्ड कप जीतने पर कही बड़ी बात
टीम का पहला विकेट गिरने के बाद अफ्रीका की पारी लड़खड़ा गई और लगातार विकेट गिरने की वजह से अफ्रीकी टीम अच्छी शुरुआत को बड़े स्कोर में तब्दील नहीं कर सकी. इस लक्ष्य को टीम इंडिया ने 40.4 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर आसानी से हासिल कर लिया.