IND W vs SA W: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने रविवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले गए तीसरे वनडे मैच में 6 विकेट से जीत दर्ज करके 3 मैचों की वनडे सीरीज पर क्लीन स्वीप किया. भारत के इस क्लीन स्वीप में टीम की सलामी बल्लेबाज और उपकप्तान स्मृति मंधाना का बहुत बड़ा योगदान रहा, जिन्होंने इस सीरीज में दो शतकों की मदद से कुल 343 रन बनाए.
मंधाना ने इस सीरीज में अपनी बेहतरीन बैटिंग के दम पर अपने नाम कई बड़ी उपलब्धि भी दर्ज की. दरअसल, स्मृति मंधाना अब महिला क्रिकेट में 3 मैचों की वनडे सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली खिलाड़ी बन गई हैं. इससे पहले ये रिकॉर्ड अफ्रीका टीम की कप्तान लॉरा वोलवार्ट के नाम दर्ज था, जिन्होंने इस साल श्रीलंका के खिलाफ खेली गई वनडे सीरीज में 335 रन बनाए थे.
इसके अलावा स्मृति 3585 रनों के साथ कप्तान हरमनप्रीत कौर (3565) को पछाड़कर मिताली राज के बाद भारत के लिए वनडे में दूसरी सबसे ज़्यादा रन बनाने वाली खिलाड़ी बन गईं हैं.
T20 World Cup 2024: क्रिस जॉर्डन ने एक ओवर में 4 विकेट लेकर रचा इतिहास, अपने नाम दर्ज किया बड़ा रिकॉर्ड