भारतीय महिला क्रिकेट टीम की सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले वनडे मैच में शतक लगाकर इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 7000 रन पूरे किए. मंधाना इस आंकड़े को छूने वाली दूसरी भारतीय महिला खिलाड़ी बन गई है.
उनसे पहले इस लिस्ट में पूर्व दिग्गज खिलाड़ी मिताली राज का नाम मौजूद हैं, जिन्होंने टी20, वनडे और टेस्ट को मिलाकर कुल 10 हजार से ज्यादा इंटरनेशनल रन बनाए हैं. स्मृति ने इस मुकाबले में 127 गेंदों पर 117 रनों की पारी खेली, जिससे टीम इंडिया 265 रन बनाने में सफल रही.
स्मृति मंधाना का वनडे करियर में यह छठा शतक है. जबकि इस मामले में भी मिताली राज ही उनसे आगे हैं, जिन्होंने अपने वनडे करियर में कुल 7 शतक जड़े. हालांकि, भारतीय ओपनर ने घरेलू मैदान पर अपना पहला शतक लगाया. स्मृति के वनडे करियर की बात करे तो वे 83 मैचों में 43.62 की औसत से 3359 रन बना चुकी है. मंधाना भारत के लिए वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली तीसरी खिलाड़ी हैं. उनसे आगे इस लिस्ट में मिताली राज (7805) और हरमनप्रीत कौर (3420) का नाम शामिल हैं.
रोहित से बिगड़े रिश्तों की अफवाहों पर शुभमन गिल ने लगाया फुल स्टॉप, कप्तान संग फोटो शेयर कर लिखी बड़ी बात