इस साल भारत में होने वाले वर्ल्ड कप के लिए बीसीसीआई जल्द ही 15 सदस्यीय टीम चुनने वाला है. पीटीआई के मुताबिक चोट से जूझ रहे केएल राहुल इस टीम में जगह बनाने में सफल रह सकते हैं, लेकिन संजू सैमसन की जगह नहीं बन पाती दिख रही है.
इसके अलावा दूसरे विकेटकीपर के रूप में ईशान किशन को भी वर्ल्ड कप के स्क्वॉड में शामिल किया जा सकता है. सैमसन के अलावा तिलक वर्मा और प्रसिद्ध कृष्णा को भी जगह नहीं मिलेगी. इस टीम की कमान रोहित शर्मा के हाथों में होगी. रोहित के अलावा, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर और सूर्यकुमार यादव भारतीय बैटिंग लाइन-अप की अगुआई करेंगे.
वहीं गेंदबाजों की बात की जाए तो जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज का नाम तेज गेंदबाजों में शामिल हो सकता है, साथ ही स्पिन विभाग में रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल और कुलदीप यादव का नाम शामिल है.
वर्ल्ड कप के लिए संभावित 15 सदस्यीय भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, ईशान किशन, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज.