IND vs ENG, 3rd Test: भारत ने राजकोट टेस्ट के चौथे दिन इंग्लैंड को 434 रनों से हराते हुए 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-1 से बढ़त बनाई. यशस्वी जायसवाल के 214 रनों की नाबाद पारी की बदौलत भारत ने इंग्लैंड के सामने जीत के लिए 557 रनों का लक्ष्य रखा था. जिसके जवाब में इंग्लैंड की पूरी टीम दूसरी पारी में 122 रनों पर सिमट गई.
इंग्लैंड की तरफ से मार्क वुड ने सर्वाधिक 33 रन बनाए. उनके अलावा इंग्लिश टीम का कोई भी खिलाड़ी 20 रन का आंकड़ा भी पार नहीं कर सका. इतना ही नहीं इंग्लैंड के 5 खिलाड़ी तो 10 रनों के अंदर ही आउट हो गए. दूसरी पारी में भारत की तरफ से रविंद्र जडेजा ने लिए सर्वाधिक 5 विकेट हासिल करते हुए इंग्लैंड को घुटने पर लाकर रख दिया और इस तरह से भारत ने टेस्ट क्रिकेट इतिहास में रनों के हिसाब से अपनी सबसे बड़ी जीत भी दर्ज की.
भारतीय महिला टीम ने रचा इतिहास, पहली बार जीता बैडमिंटन एशिया चैंपियनशिप का खिताब