पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान जावेद मियांदाद ने एशिया कप 2023 के लिए पाकिस्तान नहीं जाने पर अपने अड़ियल रुख को बनाए रखने के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) को जमकर लताड़ा.
जावेद ने एक सार्वजनिक कार्यक्रम में कहा,'भारत नरक में जा सकता है अगर वे क्रिकेट खेलने के लिए पाकिस्तान नहीं आना चाहते हैं. मैंने हमेशा पाकिस्तान का समर्थन किया है और आप जानते हैं कि जब भी कोई समस्या आती है तो मैं भारत को नहीं छोड़ता.'
दोनों देशों के बीच कूटनीतिक तनाव को ध्यान में रखते हुए, हाल ही में बहरीन में हुई एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) की बैठक में बीसीसीआई ने कहा था कि भारत सरकार टीम को टूर्नामेंट के लिए पाकिस्तान जाने की अनुमति नहीं देगी.
Asia Cup 2023: पाकिस्तान नहीं करेगा टूर्नामेंट की मेजबानी? नए वेन्यू को लेकर नहीं हो पाया कोई फैसला