T20 World Cup 2024: भारत के वनडे और टेस्ट कप्तान रोहित शर्मा को लेकर एक बड़ी बात सामने आई है, जो हिटमैन के फैंस का दिल तोड़ सकती है. जिसकी वजह यह है कि भविष्य में रोहित शर्मा के टी20 इंटरनेशनल में नहीं खेलने की संभावना जताई गई है.
BCCI के एक सूत्र ने PTI से कहा, ''यह नई बात नहीं है. रोहित ने पिछले एक साल से कोई भी टी-20 इंटरनेशनल मैच नहीं खेला है क्योंकि उनका ध्यान पूरी तरह से वनडे वर्ल्ड कप पर लगा था. रोहित ने इस बारे में चीफ सिलेक्टर अजित अगरकर से भी बात की थी. रोहित ने खुद ही टी20 इंटरनेशनल से दूर रहने की इच्छा व्यक्त की है. यह पूरी तरह से रोहित का फैसला है.''
बता दें कि नवंबर 2022 में भारत के टी20 वर्ल्ड कप से बाहर होने के बाद रोहित ने इस छोटे फॉर्मेट में एक भी मैच नहीं खेला है. तब से सबसे ज्यादातर मैचों में हार्दिक पंड्या ने ही भारतीय टीम की अगुआई की है.
रोहित के टी20 इंटरनेशनल करियर की बात करे तो रोहित ने 148 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 140 के स्ट्राइक रेट से 3853 रन बनाए है. इस दौरान उनके बल्ले से चार शतक और 29 अर्धशतक भी निकले है. रोहित टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले खिलाड़ी भी है. इसके साथ ही वे कोहली के बाद सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी भी हैं.