भारत की ब्लाइंड क्रिकेट टीम ने शनिवार को इतिहास रच दिया है, जहां उसने बांग्लादेश को हराकर खिताब जीतने की हैट्रिक पूरी की है. खास बात यह है कि अब तक तीन बार इस टूर्नामेंट का आयोजन हुआ और हर बार यह खिताब भारत ने अपने नाम किया.
फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया ने पहले खेलते हुए स्कोरबोर्ड पर 277 रनों का बड़ा स्कोर बनाया. बांग्लादेश की टीम इसके जवाब में निर्धारित ओवरों में तीन विकेट पर 157 रन ही बना सकी. इस तरह भारत ने यह मैच 120 रनों के बड़े अंतर से जीता.
मैदान पर बल्लेबाजों की नाक में दम करने को तैयार Bumrah, वीडियो शेयर कर दिया फिटनेस पर बड़ा अपडेट
इस पूरे टूर्नामेंट में भारत का दबदबा देखने को मिला. टीम ने लीग राउंड में भी पहला स्थान हासिल करके सेमीफाइनल में जगह बनाई थी.
इसके बाद उसने सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका को हराया था. बता दें कि इसके अलावा भारत की ब्लाइंड टीम 2 बार वनडे वर्ल्ड कप का खिताब भी जीत चुकी है. इस तरह यह ओवरऑल भारत का पांचवां खिताब है.