आईपीएल में अपनी रफ्तार के दम पर सनसनी फैलाने के बाद उमरान मलिक ने टीम इंडिया में एंट्री मारी है. जम्मू कश्मीर के इस फास्ट बॉलर की तारीफों के पुल हर कोई बांध रहा है. इस बीच, भारत के पूर्व कप्तान कपिल देव का उमरान को लेकर बड़ा बयान सामने आया है.
कपिल देव का कहना है कि वह उमरान के सिलेक्शन से काफी खुश हैं, लेकिन उनको अभी इस लेवल पर दो से तीन साल खेलने देने की जरूरत है. पूर्व कप्तान का कहना है कि अभी उमरान को लेकर कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी. कपिल देव के अनुसार हम किसी खिलाड़ी की जमकर प्रशंसा करते हैं और फिर वो एक साल बाद गायब हो जाता है.
कपिल ने कहा कि वह चाहते हैं कि उमरान खुद को बढ़िया माहौल में रखें और इसी तरह से कड़ी मेहनत करना जारी रखें. उन्होंने कहा कि उमरान की काबिलयित को देखते हुए उनको इस तेज गेंदबाज में कोई कमी नजर नहीं आती है. हालांकि, भारत को पहला वर्ल्ड कप दिलाने वाले कप्तान ने उमरान को सलाह देते हुए कहा कि वह अच्छे गेंदबाजों से बातचीत करें और अपनी बॉलिंग की वीडियो भी देखें.