भारत ने रविवार को मीरपुर में खेले गए दूसरे टेस्ट में बांग्लादेश को तीन विकेट से हराकर दो मैचों की सीरीज पर 2-0 से कब्जा जमाया. इसके साथ ही भारत की वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप खेलने की दावेदारी भी मजबूत हो गई है.
बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज जीत कर भारत ने 58.93 की विनिंग पर्सेंटेज के साथ टेबल में दूसरा स्थान बरकरार रखा. इस टेबल में ऑस्ट्रेलिया टॉप पर बना हुआ है जबकि 26 दिसंबर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरू होने वाले दूसरे टेस्ट से पहले दक्षिण अफ्रीका 54.55 की विनिंग पर्सेंटेज के साथ तीसरे स्थान पर काबिज है.
भारत का अगला वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप अभियान ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ है जो फरवरी-मार्च में भारत में आयोजित होगा.