भारत की स्टार तेज गेंदबाज रेणुका सिंह को आईसीसी ने महिलाओं में साल 2022 के लिए इमर्जिंग प्लेयर चुना है. 26 साल की रणुका ने आस्ट्रेलिया की डार्सी ब्राउन, इंग्लैंड की एलिस कैप्से और यास्तिका भाटिया को पछाड़कर यह अवॉर्ड अपने नाम किया.
सूर्यकुमार यादव को ICC ने दिया बड़ा सम्मान, बने साल 2022 के T20 क्रिकेटर ऑफ द ईयर
रेणुका ने 2022 में लिमिटेड ओवर क्रिकेट में 29 मैच में 40 विकेट अपने नाम किए. और महान क्रिकेटर झूलन गोस्वामी के जाने से हुई कमी को भरने की कोशिश की.
वनडे में रेणुका बेहतरीन रहीं, उन्होंने 18 विकेट झटके, जिसमें से आठ विकेट इंग्लैंड के खिलाफ दो मैच से आए. इसके अलावा उन्होंने कॉमनवेल्थ गेम्स और एशिया कप के प्रदर्शन से भी सुर्खियां बटोरीं.