WTC Final 2023: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 7 जून से इंग्लैंड के ओवल के मैदान पर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले की शुरुआत हो रही है. रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया इस आईसीसी ट्रॉफी को जीतकर 13 साल के अपने सूखे को खत्म करना चाहेगी. हालांकि, कंगारूओं से पार पा पाना टीम इंडिया के खिलाड़ियों के लिए बिल्कुल भी आसान नहीं रहने वाला है.
इंग्लैंड की कंडीशन्स को ध्यान में रखते हुए टीम इंडिया प्लेइंग इलेवन का चुनाव कर सकती है. इंग्लैंड में स्पिनरों के मुकाबले तेज गेंदबाजों को ज्यादा मदद मिलती है ऐसे में टीम इंडिया अंतिम 11 में कई चौंकाने वाले बदलाव कर सकती है. बतौर सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और शुभमन गिल का खेलना लगभग-लगभग तय है इसके बाद क्रमश: चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे और रवींद्र जडेजा प्लेइंग 11 का हिस्सा बन सकते हैं.
इंग्लैंड की कंडीशन को ध्यान में रखकर अश्विन या फिर शार्दुल ठाकर में से कोई एक खिलाड़ी प्लेंइग इलेवन का हिस्सा बन सकता है. वहीं विकेटकीपर की भूमिका में केएस भरत नजर आ सकते हैं. मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज का खेलना तय है वहीं तीसरे पेसर के रूप में रोहित शर्मा एंड मैनेजमेंट जयदेव उनादकट या फिर उमेश यादव में से किसी खिलाड़ी को प्लेइंग 11 का हिस्सा बना सकता है.
WTC Final 2023: बारिश ने खलल डाला तो रिजर्व डे को होगा फैसला, ड्रॉ के लिए है ये नियम
India's probable playing XI: रोहित शर्मा, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, रवींद्र जडेजा, केएस भरत (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव.