भले ही भारत साउथ अफ्रीका के खिलाफ T20 सीरीज 2-1 से जीत गया हो लेकिन आखिरी T20I में बल्लेबाजों ने भारतीय गेंदबाजों की हालत पस्त कर दी. विपक्षी टीम की ओर से रोसौव ने जहां अपने करियर का पहला शतक लगाया वहीं क्विंटन डिकॉक ने 68 रनों की आतिशी पारी खेली जिसकी मदद से साउथ अफ्रीका 228 रनों का विशाल लक्ष्य खड़ा करने में कामयाब रही.
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा 49 रनों से मिली हार के बाद स्वीकारा कि गेंदबाजी में अब भी सुधार की काफी गुंजाइश है और उन्हें विभिन्न विकल्पों पर गौर करना होगा.
रोहित ने कहा, ‘‘चिंता का विषय है, हमें अपनी गेंदबाजी पर गौर करना होगा कि पावरप्ले, बीच के ओवरों और डेथ ओवरों में हमें और क्या विकल्प मिल सकते हैं. हम दो विश्व स्तरीय टीम के खिलाफ खेल रहे थे. हमें बैठकर सोचना होगा कि हम क्या बेहतर कर सकते हैं. यह चुनौतीपूर्ण होगा और हमें इस दिशा में काम करते हुए जवाब खोजने की जरूरत है.’’
रोहित के मुताबिक खिलाड़ियों को क्या हासिल करना है इसे लेकर और अधिक स्पष्टता की जरूरत है. बता दें कि 6 अक्टूबर से भारत साउथ अफ्रीका के खिलाफ 3 मैचों की एकदिवसीय सीरीज खेलेगी.