IND vs SA: साउथ अफ्रीका ने बारिश से प्रभावित दूसरे टी20 मैच में टीम इंडिया को 5 विकेट हराते हुए तीन टी20 मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त बनाई. इस मैच में मिली हार के बाद भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने कहा, 'मुझे लगता है कि हमने मैच जिताऊ स्कोर तो बनाया, लेकिन साउथ अफ्रीकी टीम ने पहले 5-6 ओवरों में शानदार बल्लेबाजी की और यह मैच हमसे छीन लिया. यह क्रिकेट का वह ब्रांड है जिसके बारे में हम बात कर रहे थे, बस बाहर जाएं और खुद को अभिव्यक्त करें. गीली गेंद के साथ इस स्कोर का बचाव करना कठिन था, लेकिन भविष्य में हमें ऐसी परिस्थितियों का सामना करना पड़ेगा और यह हमारे लिए अच्छी सीख है.'
इस मैच की बात करें तो बारिश के कारण टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 19.3 ओवर में 7 विेकेट खोकर 180 रन बनाए थे. ऐसे में बारिश के चलते ओवरों में कटौती की गई और जवाब में दक्षिण अफ्रीका को 15 ओवर में 152 रन का टारगेट मिला. इस दक्षिण अफ्रीका टीम ने 7 गेंद बाकी रहते ही हासिल कर लिया.
BAN vs NZ: मीरपुर की पिच को ICC ने दी 'सजा', कहा- पूरी तरह तैयार नहीं थी
बता दें कि डरबन में हुआ पहला टी20 मैच बारिश की भेंट चढ़ गया था. जिसके चलते टीम इंडिया के लिए अब सीरीज को बचाने और बराबर करने के लिए 14 दिसंबर को खेले जाने वाले तीसरे टी20 मैच को हरहाल में जीतना होगा.