भारत के लिए टोक्यो ओलंपिक और वर्ल्ड चैंपियनशिप में गोल्ड जीतने वाले स्टार जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने जसप्रीत बुमराह को अपना पसंदीदा तेज गेंदबाज बताया है. नीरज ने इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए कहा, 'मुझे बुमराह पसंद हैं. उनका बॉलिंग एक्शन यूनिक है.'
नीरज ने बुमराह को गेंद की रफ्तार बढ़ाने के बारे में सलाह देते हुए कहा, 'मुझे लगता कि बुमराह को अपना रन अप लंबा करना चाहिए, ताकि उनकी गति बढ़े. यह मैं अपने जेवलिन थ्रो के अनुभव से बता रहा हूं. हम अक्सर बात करते हैं कि गेंदबाजों को किस प्रकार गति बढ़ानी चाहिए. अगर वह थोड़ा पीछे से अपना रन अप लें तो यह संभव हो सकता है.'
'मणिपुर मुद्दे पर भी बोलें...', NCP के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने Ravi Shastri पर साधा निशाना
बता दें कि बुमराह का अब तक का इंटरनेशनल करियर काफी अच्छा रहा है. बुमराह खतरनाक योर्कर गेंदबाजी करने को लेकर जाने जाते है. उन्होंने अपनी शानदार गेंदबाजी के बलबूते टीम के A कैटेगरी के खिलाड़ियों में अपनी जगह बनाई हुई है. वनडे वर्ल्ड कप 2023 टूर्नामेंट में बुमराह ने 11 मैचों में 18.65 की औसत से 20 विकेट झटके थे. टीम को लगातार 10 मैचों में जिताने में बुमराह ने अहम भूमिका निभाई थी.