IND vs ENG 1st Test: इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन भारत की पहली पारी 436 रनों पर सिमट गई. इसके साथ ही भारत इंग्लैंड पर पहली पारी के आधार पर 190 रनों की बढ़त लेने में सफल रहा. मैच के तीसरे दिन भारतीय बल्लेबाज 3 विकेट गंवाकर सिर्फ 15 रन ही स्कोरबोर्ड में जोड़ सके.
भारत की तरफ से रविंद्र जडेजा और अक्षर पटेल ने आठवें विकेट के लिए महत्वपूर्ण 78 रनों की साझेदारी करते हुए इस मैच में भारत की पकड़ मजबूत की. हालांकि, यशस्वी-राहुल के बाद जडेजा भी शतक लगाने से चूक गए और 87 रन बनाकर जो रूट का शिकार बने. इंग्लैंड की तरफ से जो रूट ने सर्वाधिक 4 विकेट झटके. जडेजा के अलावा अक्षर पटेल ने 44 रनों की अच्छी पारी खेली.
भारत के लिए अब इस मैच को जीतना आसान हो सकता है. अश्विन-जडेजा और अक्षर की स्टार स्पिनर जोड़ी के सामने तीसरे दिन इंग्लैंड के बल्लेबाजों के लिए पिच पर टिकना काफी मुश्किल हो सकता है. पहली पारी में भी भारत की इस तिगड़ी ने इंग्लैंड के 8 खिलाड़ियों को पवेलियन की राह दिखाई थी. ऐसे में दूसरी पारी में स्पिनर जादू इंग्लैंड का खेल बिगाड़ सकता है.
IND vs ENG: टेस्ट क्रिकेट में खराब दौर से गुजर रहे शुभमन गिल का केएल राहुल ने किया बचाव, कही ये बात