भारत की ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा मंगलवार को जारी लेटेस्ट टी-20 रैंकिंग में दूसरे नंबर पर पहुंच गई हैं. दीप्ति की निगाहें अब नंबर वन रैंकिंग पर टिकी हैं, जिस पर इंग्लैंड की सोफी एकलेस्टोन काबिज हैं.
दोनों खिलाड़ियों के बीच सिर्फ 26 रेटिंग प्वॉइंट्स का अंतर है. दीप्ति दक्षिण अफ्रीका में चल रही महिला टी-20 इंटरनेशनल ट्राई सीरीज में नौ विकेट के साथ सबसे सफल गेंदबाज हैं.
दीप्ति के इस समय 737 रेटिंग प्वॉइंट्स हैं. दीप्ति ऑलराउंडरों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर बरकरार हैं, जहां उनसे ऊपर ऑस्ट्रेलिया की एश्ले गार्डनर हैं.
'क्यों हम सिर्फ रोहित-विराट की बात करते रहते हैं', शिखर धवन के सपोर्ट में उतरे आर अश्विन