खराब दौर से गुजर रही श्रीलंकाई क्रिकेट और उसके मेजबान ब्रॉडकास्टर्स के लिए अच्छी खबर है. दरअसल, श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने घोषणा की है कि टीम इंडिया अगले साल टी20 वर्ल्ड कप के बाद जुलाई 2024 में 3 वनडे और 3 टी20I को मिलाकर कुल छह मैचों की सीरीज के लिए दौरा करेगी. श्रीलंकाई टीम को अगले साल कुल 52 मैच खेलने है. जिसमे 10 टेस्ट, 21 वनडे और 21 टी20I शामिल हैं.
आईसीसी ने सरकार के दखल के कारण श्रीलंका क्रिकेट पर प्रतिबंध लगा दिया है. वहीं, अंडर-19 वर्ल्ड कप श्रीलंका की बजाय दक्षिण अफ्रीका में शिफ्ट कर दिया गया है. जिसके चलते श्रीलंका के लिए भारत के साथ खेले जाने वाली आगामी सीरीज काफी महत्वपूर्ण रहेगी.
श्रीलंका क्रिकेट के सीईओ एशले डी सिल्वा ने कहा, 'हम बेहद रोमांचक वर्ष में प्रवेश कर रहे हैं. जिसमें काफी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खेला जाएगा, जो हमारे लिए अच्छा संकेत है क्योंकि हमारी टीम साल भर प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में व्यस्त रहेगी. उम्मीद है कि 2024 कैलेंडर में हमारे खिलाड़ियों को काफी खेलने का मौका मिलेगा.'
BCCI ने राहुल द्रविड़ का कॉन्ट्रेक्ट बढ़ाने का किया ऐलान, बने रहेंगे टीम इंडिया के हेड कोच