वेस्टइंडीज में अंडर 19 वर्ल्ड कप खेलने पहुंची टीम इंडिया पर कोरोना की मार पड़ी है. क्रिकबज की खबर के अनुसार भारतीय युवा टीम के कम से कम छह खिलाड़ी कोविड पॉजिटिव पाए गए हैं. जिसमें कप्तान यश धुल और उपकप्तान एसके राशिद का नाम भी शुमार है.
IND vs SA: विराट कोहली ने अपने नाम किया बड़ा रिकॉर्ड, एक झटके में पीछे छूटे राहुल द्रविड़ और गांगुली
स्थिति किस कदर खराब है इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि आयरलैंड के खिलाफ खेले गए मुकाबले में मैदान पर खिलाड़ियों को ड्रिंक्स देने के लिए कोचों को जाना पड़ा था. भारत ने टूर्नामेंट के अपने पहले मुकाबले में साउथ अफ्रीका को धूल चटाई थी और टीम चार बार इस खिताब को अपने नाम कर चुकी है.