भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दिल्ली में होने वाला दूसरा टेस्ट मैच दर्शकों से खचाखच भरा रहेगा. छह साल के बाद अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में होने जा रहे टेस्ट मुकाबले की सभी टिकट अभी से बिक चुकी हैं.
बता दें कि कुल 24 हजार टिकट सेल पर रखी गई थी और सारी टिकट टेस्ट मैच के आगाज से तीन दिन पहले ही सोल्ड आउट हो गई. दिल्ली में आखिरी टेस्ट मैच साल 2017 में भारत और श्रीलंका के बीच खेला गया था.बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने कंगारुओं को एक पारी और 132 रनों से रौंदा था.