इंदौर में खेले गए तीसरे टेस्ट में टीम इंडिया को अपने घर में लंबे समय बाद हार मिली. टीम इस झटके से उबरी ही नहीं थी कि अब आईसीसी ने भी टीम इंडिया और बीसीसीआई को झटका दिया है.
आईसीसी ने इंदौर के होल्कर स्टेडियम की पिच को 'खराब' पिच की कैटेगरी में रखा है. इसके बाद होल्कर स्टेडियम को तीन डिमेरिट प्वॉइंट्स दिए गए हैं.
बीसीसीआई के पास इसके खिलाफ अपील करने के लिए अब 14 दिनों का समय है. इस मैच में भारतीय टीम दोनों पारियों में 109 और 163 रन के स्कोर पर सिमट गई थी, जबकि ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 197 रन बनाए और फिर तीसरे दिन सुबह उसने 76 रन के लक्ष्य का पीछा कर जीत हासिल की.