India VS Australia: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए दोनों वनडे मैचों में सूर्यकुमार यादव फ्लॉप रहे हैं. सूर्यकुमार दोनों पारियों में गोल्डन डक पर आउट हुए जिसके बाद चौतरफा उनकी आलोचना हो रही है. इस बीच मौजूदा कमेंटेटर और विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक सूर्यकुमार यादव के बचाव में उतरे और उनका समर्थन किया.
दिनेश कार्तिक ने क्रिकबज के साथ बातचीत के दौरान कहा, 'वो टी20 मैच में भी उन दोनों गेंदों पर आउट हो जाते जैसे वो दोनों वनडे मैच में आउट हुए थे. ऐसा नहीं है कि वनडे मैच होने के कारण वो आउट हो रहे हैं. उन्होंने अभी नंबर 4 पर केवल 2 वनडे खेले हैं इससे पहले भी वो लगातार नहीं खेले थे. सूर्या नंबर 4 पर अय्यर की जगह बैकअप विकल्प थे. ऐसे में हमें सूर्या को सपोर्ट करने की जरूरत है.'