भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें इस समय नागपुर में हैं, जहां दोनों के बीच दूसरा टी-20 मैच खेला जाएगा. इस मैच में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा के पास इतिहास रचने का मौका है. वह इस मैच में अगर एक छक्का भी जड़ देते हैं तो उनके नाम एक वर्ल्ड रिकॉर्ड दर्ज हो जाएगा.
रोहित नागपुर में एक छक्का जड़ते ही टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे. वह अभी तक 137 मैचों में 172 छक्के जड़ चुके हैं. वह इस मामले में कीवी बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल संग संयुक्त रूप से टॉप पर हैं.
टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में रोहित और गुप्टिल के बाद क्रिस गेल का नंबर आता है, जिनके नाम 79 मैचों में 124 छक्के दर्ज हैं. इसके बाद चौथे नंबर पर 120 छक्कों के साथ इयोन मोर्गन और पांचवे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के कप्तान एरोन फिंच हैं.